31 को आएंगे बप्पा: गणेशोत्सव पर्व धूमधाम से मनाने सार्वजनिक समितियों की तैयारी हुई तेज

168

कोरबा। गणेशोत्सव पर्व धूमधाम से मनाने शहर समेत उपनगर के कई सार्वजनिक समितियों ने तैयारी तेज कर दी है। इसकी वजह दो दिन बाद ही 10 दिवसीय गणेशोत्सव पर्व की शुरूआत हो जाएगी। दो साल बाद 31 अगस्त सेे पांडालों में विघ्रहर्ता गणेश पधारेंगे।
शहर समेत जिले में कई सार्वजनिक समितियां हैं जो हर साल गणेशोत्सव पर्व को धूमधाम से मनाते हैं। लेकिन बीते दो साल कोविड के चलते सार्वजनिक तौर पर उत्सव नहीं मना पाए थे। सार्वजनिक पांडालों के बजाय घरों में मूर्ति स्थापित कर विघ्रहर्ता गणेश के भक्तों ने पूजा की थी। इस बार हालात पहले से बेहतर हैं ऐसे में कई सार्वजनिक गणेश उत्सव समितियों ने पर्व को धूमधाम से मनाने तैयारी में जुट गए हैं। हर साल गणेश उत्सव की शुरूआत भादो के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से होती है, इस दिन को गणेश चतुर्थी के नाम से जाना जाता है। इस बार 31 अगस्त को सार्वजनिक पांडालों व घरों में विघ्रहर्ता गणेश विराजेंगे। इधर पर्व के नजदीक आते ही मूर्तिकारों ने भगवान गणेश की प्रतिमा को अंतिम टच देने में लगे हैं। मूर्तियों की बुकिंग कराने लोग मूर्तिकारों के पास पहुंच रहे हैं। मूर्तिकारों ने बताया कि इस बार मूर्ति के दाम भी बढ़े हैं। इसकी वजह मूर्ति बनाने में उपयोग होने वाले कलर और अन्य सामग्रियों के दाम बढऩा है।