The Duniyadari : रायपुर।छत्तीसगढ़ सरकार की वर्ष 2025 की अंतिम और अहम मंत्रिपरिषद् बैठक 31 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में यह बैठक सुबह 11.30 बजे नवा रायपुर अटल नगर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) में संपन्न होगी। साल के आखिरी दिन होने जा रही इस कैबिनेट बैठक को शासन–प्रशासन के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, बैठक में राज्य हित से जुड़े कई बड़े मुद्दों पर चर्चा संभव है। आगामी योजनाओं, विकास परियोजनाओं, प्रशासनिक फैसलों और जनकल्याण से जुड़े प्रस्तावों पर कैबिनेट की सहमति ली जा सकती है। साथ ही नए वर्ष 2026 की शुरुआत से पहले कुछ महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णयों पर भी अंतिम मुहर लगने की संभावना जताई जा रही है।
बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा भेजे गए प्रस्तावों पर विस्तार से विचार-विमर्श होगा। मुख्यमंत्री विभागीय कार्यों की समीक्षा कर सकते हैं और लंबित मामलों पर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए जा सकते हैं। कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, राजस्व, उद्योग और आधारभूत संरचना से जुड़े विषय एजेंडे में प्रमुख रूप से शामिल रहने की उम्मीद है।
कैबिनेट बैठक को लेकर मंत्रालय स्तर पर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बैठक में सभी मंत्री, मुख्य सचिव समेत वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सरकार के लिए यह बैठक इसलिए भी अहम मानी जा रही है, क्योंकि इसी के जरिए वर्ष 2025 की उपलब्धियों की समीक्षा और 2026 की प्राथमिकताओं की दिशा तय होगी। बैठक के फैसलों की जानकारी बाद में आधिकारिक रूप से जारी की जाएगी।














