कोरबा। शहर के टीपी नगर नया बस स्टेण्ड के पास धूमधूमकर नशीली इजेक्शन बचने के लिए ग्राहक की तलाश करते दो आरोपियों को चौकी सीएसईबी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसपी भोजराम पटेल के निर्देश के बाद शहर में अवैध कारोबार चलाने वालों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी गुरुवार को चौकी सीएसईबी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि टीपी नगर नया बस स्टेण्ड के पास दो लोग नशीली इजेक्शन बचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। इसकी सूचना आलाअफसरों को दी गई।
सूचना पर एसपी भोजराम पटेल, एएसपी अभिषेक वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रामेन्द्र सिंह एवं चौकी प्रभारी सीएसइबी उप निरीक्षक नवल साव को आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त हुआ था।
वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देश के परिपालान में गुरुवार को पुलिस ने मुखबिर बताए जगह पर घेराबंदी कर पंकज शर्मा उम्र 38 साल निवासी बैगीनडभार और सुमित बेहरा उम्र 23 साल निवासी पथर्रीपारा चौकी रामपुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास बैग में रखे 435 नग पेंटाजोसिन लैक्टेट इंजेक्शन रिडॉफ नशीली दवा की शीशी बरामद कर जप्ती की कार्यवाही की गई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर जेल दाखिल कर दिया गया है।
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी सीएसईबी उप निरीक्षक नवल साव, सउनि आत्माराम कंवर, प्रआर साहेबलाल खटकर, आरक्षक देवनारायण कुर्रे एवं साईबर सेल कोरबा टीम की सराहनीय भूमिका रही है।