राशिफल। नए साल 2023 की शुरुआत हो चुकी है. हर कोई चाहता है कि साल का पहला महीना अच्छा बीते. ज्योतिषविदों के मुताबिक, जनवरी का ये महीना कई राशियों के लिए बेहद शुभ साबित होने वाला है. धन, कारोबार, सेहत और घर में सुख-शांति के मामले में कई लोगों को अच्छे फल प्राप्त होंगे. आइए जानते हैं कि 2023 के पहले महीने में कैसा रहेगा राशियों का हाल.
मेष (Aries)
मेष राशि वालों के लिए जनवरी 2023 बहुत ही महत्वपूर्ण है. आप जिस भी क्षेत्र से जुड़े हुए हैं, उस क्षेत्र में आपको अच्छी सफलता मिलेगी. सभी कार्य मनोबल ऊंचा करके करने हैं. सितारों का साथ आपके साथ रहेगा. किसी बड़ी डील में अंजान लोगों पर भरोसा न करें. मन से सभी नकारात्मक विचारों को बाहर निकाल दें. काम पर ध्यान लगाएं. सेहत को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है. खानपान पर खास ध्यान दें. परिवार वालों की बातों पर खास ध्यान दें. अहंकार से सावधान रहें.
वृष (Taurus)
महीने की शुरुआत में वृषभ राशि वाले लोगों के लिए अच्छी होगी. भाग्य का साथ प्राप्त होगा. धन का लाभ होगा. समाज में मान सम्मान प्राप्त होगा. खर्चे बजट के बाहर न जाएं. जनवरी महीने के तीसरे सप्ताह तक स्थिति में सुधार होगा. इनकम सामान्य रहेगी और खर्चे थोड़ी चिंता बढ़ा सकते हैं. सेहत में सुधार होगा. लक्ष्यों पर करें फोकस. परिवार वालों का सहयोग प्राप्त होगा. धन की स्थिति बेहतर होगी. महत्वपूर्ण फैसले लेने में परिवार वालों से सलाह जरूर लें.
मिथुन (Gemini)
मिथुन राशि वाले मेहनत करेंगे तो सफलता भी प्राप्त हो सकती है. समय पर सभी कार्य पूरे करेंगे. आलस्य से सावधान रहना है. धन की प्राप्ति होगी. नौकरीपेशा जातकों को मिश्रित परिणाम मिलने के योग बनेंगे तो वहीं व्यापारी जातक इस समय का अत्यधिक लाभ उठाते हुए तरक्की करेंगे. कार्यक्षेत्र में आपको अपने वरिष्ठ अधिकारियों, किसी महिला सहयोगी, बॉस, परिवार के सदस्यों का समर्थन और उनसे उचित मदद प्राप्त होगी. अपने काम को लेकर बेहद गंभीर रहेंगे.
कर्क (Cancer)
जनवरी में भाग्य का साथ प्राप्त होगा. कार्यक्षेत्र में तरक्की होगी. इस महीने आप पूरी ऊर्जा, संसाधनों और क्षमता का उपयोग कर लक्ष्य पाने में सफल हो सकते हैं. आप कला, शिक्षा और क्षमता का उपयोग करने से पीछे नहीं हटेंगे. इसका शुभ परिणाम आपको अवश्य ही मिलेगा. यह समय आपके लिए बेहद अनुकूल रहने वाला है. धन के मामले में स्थिति मजबूत रहेगी. खर्चे भी नियंत्रित होंगे. जो लोग नौकरी बदलने के बारे में सोच रहे हैं वो लोग 15 जनवरी के बाद ही नौकरी के बारे में सोचे.
सिंह (Leo)
सिंह राशि वालों की स्थिति 15 जनवरी के बाद ओर मजबू त होगी. धन लाभ होगा. आत्मविश्वास बढ़ेगा और जिस भी क्षेत्र से जुड़े हैं उस क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. सिंह राशि के जातकों के लिए ये महीना बहुत ही महत्वपूर्ण है. कार्यक्षेत्र में फायदा होगा. अंहकार से सावधान रहें. जल्दबाजी में कोई भी फैसला न लें. शुभ ग्रहों की स्थिति आपको उन पर विजय प्राप्त करने में मदद करेगी. सिंह राशि के प्रेम संबंध सामान्य से बेहतर होंगे. शादीशुदा जातकों को भी जीवनसाथी से अपार प्रेम और सहयोग मिल सकेगा.
कन्या (Virgo)
कन्या राशि का स्वामी अभी धनु राशि में विराजमान है. कन्या राशि वाले अपने काम को समय पर पूरा करने का प्रयास करें. बिजनेस में सफलता प्राप्त होगी. कार्यक्षेत्र पर इस दौरान नौकरीपेशा जातकों को उत्तम फल मिलेंगे. एक्टिव होकर सभी कार्य करें. इस महीने कन्या राशि वालों को धन लाभ होगा. ये महीना आपके लिए अनुकूल है.
तुला (Libra)
तुला राशि का स्वामी शुक्र पहले मकर राशि में शनि के साथ रहेगा और इसी महीने शनि के साथ कुंभ राशि में भी युति करेगा. तुला राशि वालों को धन लाभ होगा. मान सम्मान प्राप्त होगा और कार्यक्षेत्र में स्थिति बेहतर होगी. इस दौरान आप अपने व्यक्तिगत जीवन में खूब लाभ उठाएंगे. आपकी ऊर्जा शिखर पर होगी और अपने वित्त को बढ़ाने और मौद्रिक लाभ हासिल करने के लिए आप नए और रचनात्मक विचारों को अपनाएंगे. प्रेम संबंधों के लिए समय अनुकूल रहेगा. सिंगल जातक अपने प्रेम का इजहार करते हुए पार्टनर के साथ विवाह करने का फैसला ले सकते हैं.
वृश्चिक (Scorpio)
वृश्चिक राशि वालों का सम्मान इस महीने बढ़ेगा. कार्यक्षेत्र में स्थिति मजबूत होगी. 15 जनवरी के बाद आपकी स्थिति में सुधार होगा. दान-पुण्य या चैरिटी के लिए ये महीना काफी शुभ साबित होगा, क्योंकि ऐसा करने से आपके शुभ कर्म में इजाफा होगा. अच्छे काम और जिम्मेदाराना रवैये के लिए आप खूब प्रशंसा बटोरेंगे. तोहफ़े भी प्राप्त हो सकते हैं. कोई भी काम को पूरा करने के लिए इस समय आपके अंदर ऊर्जा की बहुतायत देखने को मिलेगी.
धनु (Sagittarius)
धनु राशि वालों को जनवरी के महीने में धन की प्राप्ति होगी. आप एक्टिव होकर सभी कार्य करेंगे. इस वजह से आपको मान सम्मान प्राप्त होगा. परिवार वालों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं. मन में नकारात्मक विचार न लाएं. आलस्य से दूर रहें. किसी भी कार्य को टालना नहीं हैं. जीवन में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए आपको सही समय आने का इंतजार करने की जरूरत पड़ेगी. आपको आपके व्यक्तिगत जीवन में भी कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
मकर (Capricorn)
मकर राशि वाले शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करेंगे. नए साल का पहला महीना मकर राशि के जातकों के लिए ढेरों नए और सुनहरे अवसर लेकर आने वाला साबित होगा. इस दौरान आपको कई ऐसे अवसर प्राप्त होंगे जहां आप खुद की क्षमता को साबित कर पाने में सफल होंगे. कार्यक्षेत्र और पारिवारिक जीवन में आपके काम को खूब पहचान मिलेगी. जिम्मेदारी और मेहनत से काम करने के लिए आपको अपने प्रियजनों का समर्थन हासिल होगा.
कुंभ (Aquarius)
साल का पहला महीना कई छोटे-बड़े बदलाव लेकर आ रहा है. यदि आप नौकरी करते हैं तो आपको इस समय कार्यक्षेत्र पर थोड़ा सावधान रहने की जरूरत होगी. आपका किसी कर्मी के साथ विवाद हो सकता है. आपको मेहनत का फल अवश्य ही प्राप्त होगा, लेकिन अभी थोड़ा इंतज़ार करना पड़ सकता है. अगर आप कोई नया काम शुरू करने का विचार कर रहे हैं तो उसके लिए समय अनुकूल साबित हो सकता है. इस महीने आपके खर्चों में बढ़ोतरी होगी.
मीन (Pisces)
मीन राशि वालों के लिए यह महीना बहुत ही अच्छा रहने वाला है. करियर के क्षेत्र में आपको अपार सफलता मिलेगी. दशम भाव में कई शुभ ग्रहों की स्थिति, नौकरीपेशा जातकों को अपने सभी नए व अधूरे पड़े कार्यों में अपार सफलता देने का कार्य करेगी. आर्थिक मोर्चे पर यह महीना मीन राशि के जातकों के लिए उत्तम रहेगा. जबकि प्रेम और वैवाहिक जीवन में जातकों को बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे.