5 लीटर की टंकी में भरा 6 लीटर पेट्रोल तो चकराया स्कूटी चालक का माथा, बना लिया वीडियो

0
590

न्यूज डेस्क। पेट्रोल पंप पर ग्राहकों को ठगे जाने के कई वीडियो और घटनाएं सामने आ चुकी हैं। अब उत्तर प्रदेश के सीतापुर का एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसे जानने के बाद आप भी अपना सर पकड़ लेंगे। एक स्कूटी सवार ने दावा किया है कि उनकी स्कूटी की टंकी पांच लीटर की है और पेट्रोल पंप के कर्मचारी ने 6 लीटर तेल डाल दिया!

सीतापुर में पेट्रोल कर्मचारी पर धोखाधड़ी का आरोप
बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला धोखाधड़ी से जुड़ा हुआ है। (@durgeshjagran) दुर्गेश शुक्ल ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक स्कूटी सवार व्यक्ति अपनी गाड़ी में तेल डलवाता है। पेट्रोल पंप कमर्चारी की तरफ से कहा गया कि 6 लीटर तेल टंकी में डाले गए हैं। इस पर उन्हें शक हुआ और टंकी में पड़े तेल को नपवाते दिखाई दे रहे हैं।

पांच लीटर की टंकी में 6 लीटर तेल कैसे भरा?
वीडियो में सुना जा सकता है कि स्कूटी सवार व्यक्ति कह रहा है, “जब टंकी ही 5 लीटर की है तो 600 (6 लीटर) तेल कैसे भर दिया? इसमें तो पहले से भी कुछ तेल था, क्योंकि स्कूटी तो चलकर आई है।” वीडियो शेयर कर लिखा गया है “सीतापुर में सीतापुर ट्रेडिंग कंपनी के नाम से शहर के ट्रांसपोर्ट पर संचालित पेट्रोल पंप पर घटतौली का Live वीडियो है। 5 लीटर की स्कूटी की टंकी में 6 लीटर पेट्रोल भर दिया। पंप पर चालक ने पेट्रोल निकलवाकर करतूत पकड़ी है, पंप मालिक ने बदसलूकी और मोबाइल छीनने का प्रयास भी किया है।”

अन्य यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
अनुराग नान के यूजर ने लिखा कि पेट्रोल पंप विक्रेता को ग्राहक के साथ में अच्छा व्यवहार करना चाहिए यहां तो पहली बार चोरी कर रहे हैं। उसके बाद कोई उसको रोक रहा है तो दुर्व्यवहार किया जा रहा है। गंभीर मामला मुकदमा दर्ज होना चाहिए। एक यूजर ने लिखा कि कर्मचारियों को सैलरी कम मिलती है, उनसे कहा जाता है कि जितना पैसा इस तरह कमा सको, सब तुम्हारा है।