The Duniyadari : कोरबा। बालकोनगर स्थित श्रीराम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ और मकर संक्रांति के पावन अवसर पर भव्य धार्मिक आयोजन हुआ। छठघाट पर 5100 दीपों के प्रज्वलन से पूरा क्षेत्र दिव्य रोशनी में नहा उठा। दीपों की सजावट और रोशनियों ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत मंत्रोच्चार, पूजा-अर्चना और विशेष अनुष्ठानों के साथ हुई। इसके बाद भव्य महाआरती एवं आतिशबाजी का आयोजन किया गया, जिसने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान से जुड़ी आकर्षक झांकियां भी श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहीं।
इस अवसर पर बालको, कोरबा और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। लोगों ने दीपोत्सव और आरती का आनंद लिया तथा आयोजन के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। आयोजकों ने सफल आयोजन के लिए सहयोगियों और श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया। पूरे आयोजन ने क्षेत्र में धार्मिक आस्था, एकता और उत्साह का संदेश दिया।













