ज्योतिष शास्त्र के अनुसार लोगों की राशि से उनका स्वभाव, भविष्य, करियर, वैवाहिक जीवन के बारे में बहुत पता चल सकता है. बच्चे के जन्म के समय चंद्रमा जिस राशि में होता है वही राशि उसकी जन्म राशि होती है. ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसी राशियों का जिक्र मिलता है जिनमें जन्मी लड़कियां पिता के लिए बहुत लकी मानी जाती है. कहते हैं ये अपने भाग्य से परिवार की किस्मत चमका देती है. आइए जानते हैं कौन सी होती हैं वे राशियां.
मेष राशि
ज्योतिष शास्त्र में कहा जाता है कि मेष राशि में जन्मी लड़किया पिता के लिए बेहद लकी साबित होती है. मेष राशि वाली लड़कियां बहुत मेहनती होती हैं. ये जिस भी काम को हाथ में लेती है उसे पूरा करके ही दम लेती है. मंगल ग्रह का इन राशिवालों का खास प्रभाव रहता है. जिस वजह से समाज में मान-सम्मान प्राप्त करती हैं. ये जिस भी घर में जन्म लेती हैं उस परिवार में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होती. ये मेहनत के बल पर ऊंची मुकाम हालिस करती हैं. ये पति के लिए भी लकी साबित होती है और ऐशो-आराम से अपनी जिंदगी जीती हैं.
वृष राशि
वृष राशि की लड़कियां बहुत मेहनती, ईमानदार और परिवार को साथ लेकर चलने वाली होती है. ये स्वभाव से बहुत भावुक और संवेदनशील होता है इसलिए हमेशा अपने परिवार के सदस्यों का खास खयाल रखती है. वृष राशि वाली लड़कियां अपने परिवार के लिए बेहद लकी साबित होती है, ये अपने पिता और पूरे परिवार का नाम रोशन करती हैं. इनके ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा रहती है इसलिए . जिस भी घर में पैदा होती है उस घर का भाग्य चमक जाता है.
मिथुन राशि
मिथुन राशि की लड़कियां अपने पिता के लिए भाग्यशाली मानी जाती है. ये दिमाग से काफी तेज होती हैं और जन्म से ही बहुत लकी होती हैं. इन्हें जीवन हर ऐशो आराम मिलता है. कम मेहनत में भी ये सफलता प्राप्त कर समाज में खूब मान-सम्मान प्राप्त करती हैं. ये अपने परिवार के लिए भाग्यशाली मानी जाती है. ये जो भी लक्ष्य निर्धारित कर लेती हैं फिर उसे पूरा करे ही मानती हैं. मिथुन राशिवाली लड़कियों को हर भौतिक सुख-सुविधा प्राप्त होती है.