Korba : युवा तुर्क विकास शुक्ला का प्रदेश सचिव बनने के बाद कोरबा आगमन पर भव्य स्वागत.. इन समर्थकों में खुशी की लहर…

0
572

कोरबा। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नवनियुक्त छत्तीसगढ़ प्रदेश सचिव बन कर प्रथम कोरबा जिला में प्रवेश करने पर विकास शुक्ला जी का कांग्रेस के ऊर्जावान साथियों द्वारा मूंनगाडीह पाली , नुनेरा ,तिवरता,झाबर और बजरंग चौक दीपका में भव्य आतिशबाजी, ढोल नगाड़ा के साथ स्वागत कर मिठाई बांटी गई ।

प्रदेश सचिव बनाकर प्रथम बार दीप का आगमन पर विकास शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल , प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष माननीय चरण दास महंत, कोरबा लोकसभा की संसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ,कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त पुरुषोत्तम कंवर एवं वरिष्ठ नेताओं ने मुझ पर विश्वास कर इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है सभी के विश्वास में मैं खरा उतरूंगा एवं आगामी विधानसभा चुनाव में कोरबा जिले के चारों विधानसभा सीट को जीतकर हम लोग मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल  को फिर से मुख्यमंत्री बनाएंगे। बजरंग चौक दीपका में आयोजित स्वागत समारोह में इंटक प्रोजेक्ट अध्यक्ष जीवरखन चंद्रा, सचिव छंद राम राठौर, राजेश सिंह,गया प्रसाद चंद्रा पार्षद, रामकुमार कंवर, उत्तम दुबे, विशाल शुक्ला, हरिनारायण यादव एल्डरमैन, कुलदीप तिवारी, नितेश शर्मा जिला महासचिव युवा कांग्रेस, देवेंद्र खरे जिला उपाध्यक्ष, संतोष जायसवाल, सतीश त्रिपाठी,मार्शल एंथोनी, उपसरपंच राजनीश मरावी, अनिल जटवार, कासिब हुसैन, सचिन खाखा, मनीराम निराला शाहिद कांग्रेस के कार्यकर्ता गण सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहे।