7 से 29 दिसंबर तक चल सकता है संसद का शीतकालीन सत्र

0
86

 

नई दिल्ली। Winter Session of Parliament: संसद का शीतकालीन सत्र दिसंबर के पहले सप्ताह में शुरू होने की संभावना है। सूत्रों ने बताया कि तारीखों के बारे में अंतिम फैसला संसदीय मामलों की कैबिनेट कमेटी करेगी।

0.पुराने भवन में ही स़़त्र होने की संभावना

Winter Session of Parliament: हाल ही में केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा था कि नए संसद भवन के निर्माण की परियोजना पर काम तेज गति से आगे बढ़ रहा है।

Winter Session of Parliament: सरकार का कहना है कि यह परियोजना नवंबर तक पूरी हो जाएगी और संसद का शीतकालीन सत्र नए भवन में होगा। हालांकि सूत्रों का कहना है कि संसद सत्र के पुराने भवन में ही होने की संभावना है।

0.हो सकता है नए भवन का प्रतीकात्मक उद्घाटन

Winter Session of Parliament: सरकार इस महीने के अंत या दिसंबर की शुरुआत में 1,200 करोड़ रुपए से अधिक की अनुमानित लागत से बनने वाले नए भवन का प्रतीकात्मक उद्घाटन पर विचार कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिसंबर 2020 में नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी।

Winter Session of Parliament: इसका निर्माण कार्य टाटा प्रोजक्ट्स लिमिटेड कर रहा है। सरकार ने पहले शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले नए भवन को पूरा करने का लक्ष्य रखा था, लेकिन कुछ निर्माण कार्य निर्धारित समय से आगे बढ़ सकते हैं।