The Duniyadari:राजस्थान के कोटपूतली में सोमवार को बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक तीन चार साल की बच्ची खेलते समय 700 फुट गहरे बोरवेल में गिर गई. सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया.
बच्ची को बचाने के लिए लोकल स्तर पर खूब प्रयास हुए, लेकिन सफलता नहीं मिली तो आनन फानन में जयपुर सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई. इस टीम ने तकनीकी तरीकों से राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि बोरवेल के अंदर यह बच्ची करीब 150 फुट की गहराई में अटकी पड़ी है.
मामला कोटपूतली के बड़ियाली में कीरतपुरा का है. पुलिस के मुताबिक यहा रहने वाले भूपसिंह जाट की 3-4 साल की बेटी घर के बाहर खेल रही थी. इसी दौरान वह बोरवेल में गिर गई. उसके साथ खेल रहे अन्य बच्चों को बच्ची को बोरवेल में गिरते देखकर शोर मचाया. इसके बाद परिवार में चीखपुकार मच गई. आनन फानन में मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से बचाव कार्य शुरू किया.
बचाव कार्य में जुटी एसडीआरएफ
इसमें सफलता मिलती नजर नहीं आने पर तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया. इसके बाद मामले की जानकारी एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम को दी गई.
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची इन दोनों टीमों ने जेसीबी की मदद से तकनीकी उपायों के जरिए बच्ची को बचाने की कोशिश शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि बच्ची बोरवेल के अंदर करीब 150 फुट की गहराई में अटकी पडी है. राहत टीमों ने बच्ची पर नजर रखने के लिए रस्सी की मदद से बच्ची के पास कैमरा पहुंचाया है.
पुलिस के मुताबिक इस कैमरे में बच्ची का मूवमेंट रिकार्ड हो रहा है. इसमें बच्ची रो रही है और मदद के लिए चीख पुकार मचा रही है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक बच्ची को बचाने के लिए बोरवेल के पास ही एक पैरलल गड्ढा खोदा जा रहा है. 150 फुट गहरा गड्ढा खुद जाने के बाद बोरवेल तक सुरंग का निर्माण किया जाएगा और इसी सुरंग के जरिए बच्ची को बाहर निकाला जाएगा.