रायपुर। CM Bhupesh Baghel: महिला आरक्षण बिल के पास होने के बाद से बीजेपी और विपक्षी दलों में सियासी घमासान जारी है। राजधानी रायपुर में गुरुवार को छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार से मांग की है कि 2024 के चुनावों में ही इसे लागू किया जाए। जो प्रक्रिया सरकार बता रही है उसमें तो सालों लग जाएंगे। सीएम बघेल ने कहा, कांग्रेस पार्टी ने इस बिल को समर्थन दिया है। सोनिया गांधी ने कहा है कि इसे तत्काल लागू किया जाए।
केंद्र सरकार शिगूफेबाज
भूपेश बघेल ने कहा, ये शिगूफेबाज हैं। विधानसभा और लोकसभा के सदस्य के लिए बिल लाया गया है, लेकिन इसका इंप्लीमेंट तब होगा जब इसकी जनगणना होगी। उसके बाद परिसीमन हो जाए। इन सब में बरसों लग जाएंगे। यह होता दिखाई नहीं दे रहा है। 2024 के चुनाव में इसे लागू किया जाना चाहिए। बता दें इस वक्त प्रदेश में 16 महिला विधायक हैं जिनमें से 13 कांग्रेस की विधायक हैं, 1-1 बीजेपी, जेसीसीजे और बसपा से हैं।