Big Breaking: कोरबा निगम के पूर्व आयुक्त प्रभाकर और 2 ठेकेदार ED के रडॉर में.. हो सकती है गिरफ्तारी..

0
346

कोरबा। नगर निगम के पूर्व आयुक्त प्रभाकर और निगम के दो चहेते ठेकेदार ईडी के जद में आ गए है। खुफिया सूत्रों की माने तो तीनो की गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है।

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नगर निगम कोरबा के पूर्व आयुक्त प्रभाकर पांडेय के सरकारी बंगले में 21 जुलाई को छापामार कार्रवाई की थी। आयुक्त के यहां पड़े छापे को डीएमएफ की जांच से जोड़ कर देखा जा रहा था। खुफिया सूत्रों की माने तो छापेमारी के दौरान ईडी को कई अहम सुराग मिले है। बताया जा रहा है कि ईडी पूर्व आयुक्त प्रभाकर पाण्डे व निगम के ठेकेदार के ठेकदार का नाम लेनदेन शामिल है। लेन देन के सबूत को आधार मानकर आयुक्त और दो ठेकेदार के गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।