Saturday, July 27, 2024
HomeदेशBALCO को मिला GST डिमांड नोटिस..₹84 करोड़ भरने का आदेश...

BALCO को मिला GST डिमांड नोटिस..₹84 करोड़ भरने का आदेश…

न्यूज डेस्क। अनिल अग्रवाल की कंपनी वेदांता को GST का नोटिस मिला है। ग्रुप को उसकी सहायक कंपनी भारत एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) को माल एवं सेवा कर (GST) के रूप में 84.7 करोड़ रुपये का भुगतान करने का नोटिस दिया गया है।

राशि के साथ देना होगा 10% ब्याज

 

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि मांग नोटिस छत्तीसगढ़ में बिलासपुर के संयुक्त आयुक्त के कार्यालय से जारी किया गया है, जो वित्त वर्ष 2017-18 से संबंधित है। कुल जीएसटी की मांग 84,70,09,977 रुपये की गई है, जबकि इस राशि का अतिरिक्त 10 प्रतिशत लागू ब्याज के साथ जुर्माना लगाया गया है। कंपनी ने कहा है कि बाल्को इस मामले में की जाने वाली अगली कार्रवाई का मूल्यांकन करने की प्रक्रिया में है।

कंपनी पर क्या होगा वित्तीय असर..?

 

धातु से लेकर खनन क्षेत्र तक में काम करने वाली वेदांता ग्रुप ने कहा कि इस आदेश से कंपनी पर कोई भौतिक वित्तीय प्रभाव पड़ने की आशंका नहीं है। वेदांता ने इस साल जुलाई-सितंबर तिमाही में 915 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध घाटा दर्ज किया था, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में उसे 2,690 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

कभी सरकारी कंपनी थी BALCO

 

बालको, एक समय सरकारी कंपनी हुआ करती थी। साल 2001 में केंद्र सरकार ने विनिवेश के तहत अपनी 51 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी थी। और उसके पास कंपनी में अभी 49 फीसदी हिस्सेदारी अब भी है। वेदांता ने इसका अधिग्रहण कर लिया है। बाल्को का प्रमुख परिचालन छत्तीसगढ़ के कोरबा में केंद्रित है। कवर्धा और मैनपाट में स्थित कंपनी संचालित खदानें बॉक्साइट की आपूर्ति करती हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments