7th pay commission: सरकारी कर्मचारियों को अगस्त में मिलने वाली है खुशखबरी, एनुअल सैलरी में होगा 27 हजार रुपए का फायदा, जानें कब से होगा लागू

271

नई दिल्ली। (7th pay commission) सरकारी कर्मचारियों को अगले महीने अगस्त अच्छी खबर मिल सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार अगले महीने 3 अगस्त को होने वाली कैबिनेट बैठक के बाद 4 फीसदी महंगाई भत्ता (Dearness Allowance – DA) बढ़ाने का ऐलान कर सकती है।

नया महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2022 से लागू माना जाएगा। सरकार के डीए बढ़ाने के बाद इसका फायदा अगस्त की सैलरी में मिलने लगेगा। कर्मचारियों को डीए एरियर भी मिलेगा। अभी सरकारी कर्मचारियों का डीए 34 फीसदी है। 38 फीसदी डीए होने पर सैलरी में 27,000 रुपये से अधिक बढ़ जाएंगे।

4 फीसदी बढ़ेगा DA

केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता AICPI इंडेक्स से लिंक होता है। अभी तक जो डेटा आया है, उसको देखकर माना जा रहा है कि 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ेगा। AICPI इंडेक्स का नंबर मई में 129 अंक पर पहुंच गया है। अभी जून के डेटा के बाद सरकार फैसला लेगी। ये महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2022 से लागू माना जाएगा। यानी, डीए बढ़ने पर कर्मचारियों की सैलरी में डीए एरियर भी आएगा।

अभी डीए 34 फीसदी है। अगर इसमें 4 फीसदी की और बढ़ोतरी होती है तो ये 38 फीसदी हो सकता है। 4 फीसदी डीए बढ़ने से सैलरी में 2,276 रुपए बढ़ जाएंगे। यानी, सालाना करीब 27,312 रुपए बढ़ जाएंगे। इस फैसले से 50 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा।