8 लाख इनामी महिला नक्सली ढेर:राइफल, बीजीएल लांचर समेत दैनिक उपयोगी सामान बरामद, डीआरजी और एसटीएफ की कार्रवाई

24

The Duniyadari: नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में प्लाटून नंबर-16 की कमांडर और पीपीसी सचिव सोढ़ी विमला को मार गिराया, जिस पर 8 लाख रुपए का इनाम घोषित था। यह कार्रवाई माड़ बचाओ अभियान के तहत चलाए जा रहे ऑपरेशन मानसून का हिस्सा थी।

*मुठभेड़ की जानकारी*

– पुलिस को इनपुट मिला था कि अबूझमाड़ के ओरछा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बोण्डोस, नेंदुर और गवाडी के जंगलों में पूर्व बस्तर डिवीजन के नक्सली सक्रिय हैं।
– 4 सितंबर से विशेष अभियान शुरू किया गया और 5 सितंबर की सुबह सुरक्षा बलों ने नेंदुर-गवाडी के पहाड़ी इलाके में घात लगाए बैठे माओवादियों पर जवाबी कार्रवाई की।
– कुछ देर चली मुठभेड़ में एक महिला माओवादी ढेर हो गई, जिसकी पहचान सोढ़ी विमला के रूप में हुई है।

*बरामद सामग्री*

– मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने कई हथियार और विस्फोटक बरामद किए, जिनमें शामिल हैं ¹:
– एक 303 राइफल
– एक 315 बोर राइफल
– दो बीजीएल लांचर
– लगभग 19 किलोग्राम तरल विस्फोटक सामग्री (जिलेटिन स्टिक)
– दैनिक उपयोग की वस्तुएं और नक्सली साहित्य

*पुलिस अधिकारियों के बयान*

– नारायणपुर पुलिस अधीक्षक रोबिनसन गुड़िया ने कहा कि यह सफलता निर्णायक है और अबूझमाड़ अब नक्सलियों के लिए सुरक्षित ठिकाना नहीं रहा।
– बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पट्टलिंगम ने कहा कि पूरे बस्तर संभाग में माओवादी संगठन के खिलाफ मजबूत अभियान चल रहा है और यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

*आगे की कार्रवाई*

– मुठभेड़ स्थल से बरामद खून के धब्बों के आधार पर पुलिस को आशंका है कि कई अन्य नक्सली इस कार्रवाई में घायल हुए हैं।
– सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है।