Four smugglers going from Odisha to Uttar Pradesh with 90 kg ganja arrested at Bandega check post
जशपुरनगर/तपकरा। ओडिशा से गांजा लेकर उत्तर प्रदेश की ओर जा रहे चार तस्करों को तपकरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से 90 किलो गांजा और एक लग्जरी कार जब्त की गई है।
तपकरा के थाना प्रभारी एलआर चौहान ने बताया कि सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग ओडिशा से कार में बड़ी मात्रा में गांजा लेकर उत्तर प्रदेश की ओर जा रहे हैं।
सूचना पर कार्रवाई करते हुए तपकरा पुलिस ने छत्तीसगढ़ और ओडिशा की अंतरराज्यीय सीमा पर स्थित बनडेगा जांच नाका में वाहनों की जांच शुरू की।
इस दौरान ओडिशा के बनडेगा की ओर से आ रही एक सफेद रंग की कार को रोका गया। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो डिक्की में दो बड़े बैग में भरकर रखे गांजा के पैकेट बरामद हुए। गांजा व कार को जब्त करते हुए कार में सवार चार लोगों को पूछताछ के लिए तपकरा थाना लाया गया।
थाने में पूछताछ में आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के रामनगर थाना के हाफिजपुर निवासी अनिल यादव (28), बलिया जिले के रेवती थाना क्षेत्र के पंयरूखिया निवासी सूर्याप्रकाश दुबे(30), लखनऊ जिला के थाना चिन्हट के मुलायम नगर निवासी गुफरान अंसारी(29) और इसी जिले के गोमती नगर थाना क्षेत्र के सौरभ बिहार कालोनी निवासी अनुपम पांडेय (27) के रूप में की गई है। पुलिस ने चारों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 20 बी के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।