Railway ट्रैक पर मिला ट्रांसजेंडर और मैकेनिक का शव, वहीं पड़ी थीं शराब की बोतलें; क्या हुआ ऐसा?

0
35

The Duniyadari:कर्नाटक के कोलार में वसीम से आलिया बने एक शख्स और एक मैकेनिक का शव ट्रेन की पटरी पर मिला. वसीम से आलिया बने हुए शख्स का एक साल 17 दिसंबर को पूरा हो रहा था, लेकिन इससे पहले ही उसकी मौत हो गई. एक साल पूरा होने की खुशी में आलिया के घर में मंगलमुखी पूजा की तैयारी चल रही थी. इसी दौरान परिवार को सूचना मिली की वसीम उर्फ आलिया की मौत हो गई है और उसका शव कोलार शहर के रेलवे ट्रैक पर पुलिस को मिला है.

वसीम उर्फ आलिया नाम के ट्रांसजेंडर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ था. आलिया के शव के पास पुलिस को एक अयाज नाम के मैकेनिक का शव भी मिला है. जिसने पुलिस की मुश्किलों को और ज्यादा बढ़ा दिया है. दोनों शव अगल-बगल में पड़े हुए थे. शवों के पास से पुलिस को शराब की बोतलें, कबाब और विमल पान मसाले का पैकेट भी मिला है. इसी कारण पुलिस अंदेशा लगा रही है कि नशे में होने की वजह से दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई.

पुलिस को हादसे का शक

हालांकि, अभी तक मौत के सही कारणों का पता नहीं लग पाया है. पुलिस की जांच में सामने आया है कि रात में आलिया और अयाज रेलवे ट्रैक पर बैठा करते थे. मौत वाली रात भी उन्होंने ट्रैक पर बैठकर शराब पी होगी. बाद में वह नशे में धुत हो गए होंगे और फिर यह हादसा हो गया होगा. पुलिस इस मामले में हत्या, आत्महत्या और हादसे के आधार पर जांच कर रही है. ट्रांसजेंडर होने के बावजूद आलिया पर परिवार को संभालने की जिम्मेदारी थी.

परिवार के साथ बिताती थी समय

आलिया अपने दोस्तों के साथ रहने के बजाय अपना ज्यादातर समय खदरीपुर में अपने माता-पिता और बड़ी बहन के साथ बिताती थी, लेकिन आलिया का इस तरह मृत पाया जाना परिवार वालों के लिए बहुत ही दुख की बात है. आलिया घर से कहकर निकली थी कि वह शाम तक घर आ जाएगी, लेकिन वह सुबह तक घर नहीं पहुंची थी. सुबह परिवार को सूचना मिली कि आलिया की मौत हो गई है.