दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार का कहर, ट्रक-ट्रेलर की भीषण भिड़ंत में सगे भाइयों की मौत

0
14

The Duniyadari:कोरबा– जिले की सड़कों पर मौत बनकर दौड़ रही तेज रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। नेशनल हाइवे पर आज तड़के हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने फिर से ट्रैफिक नियमों की अनदेखी के गंभीर परिणाम सामने ला दिए हैं। हादसे का मंजर इतना भयानक था कि देखने वालों का कलेजा कांप गया।

पाली थाना क्षेत्र के डुमरकछार मार्ग में आज सुबह करीब 5 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक और ट्रेलर में जोरदार भिड़ंत हो गई। दोनों वाहन बिलासपुर की ओर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि ओवरटेक करने के दौरान ट्रेलर अनियंत्रित हो गया और यह भीषण टक्कर हुई। इस हादसे में ट्रेलर के चालक और हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई। दुखद बात यह है कि दोनों मृतक सगे भाई थे।

घटना में ट्रक चालक बाल-बाल बच गया और उसे किसी प्रकार की गंभीर चोट नहीं आई। हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह

पुलिस ने प्रारंभिक जांच में बताया कि ट्रेलर चालक द्वारा तेज गति से ओवरटेक करने की कोशिश के दौरान वाहन अनियंत्रित हो गया, जिससे यह भिड़ंत हुई। नेशनल हाइवे पर सुबह के समय ट्रैफिक कम होने के कारण वाहन तेज गति से चलाए जा रहे थे, जो हादसे का मुख्य कारण बना।