The Duniyadari :रेलवे में 1,000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं. विभिन्न पदों के लिए ये भर्तियां होने जा रही है. इसके लिए कब तक और कहां आवेदन करना है. जानें सारी डिटेल्स.रेलवे में मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड कैटेगरी के तहत कई पदों पर भर्ती प्रक्रिया होने जा रही है. इन पदों पर पीजीटी, टीजीटी, मुख्य लॉ ऑफिसर, पब्लिक प्रोसिक्यूटर, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, लाइब्रेरियन और प्राइमरी रेलवे टीचर के पद भरें जानेवाले है.
आवेदन करने की तारीख 7 जनवरी 2025 से शुरू होगी तो 6 फरवरी तक चलेगी. आवेदन करनेवाले इच्छुक उम्मीदवार इस तारीख तक आवेदन कर सकते है. रेलवे ने कुल 1,036 पदों के लिए आवेदन मंगवाएं है. इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को कम से कम 12वीं पास होना आवश्यक है. इसके साथ ही इससे संबंधित विषयों में बैचलर, मास्टर डिग्री आवश्यक है.
आवेदन की फ़ीस कितनी रहेगी
शिक्षक पदों के लिए बीएड, डीएलएड या टीईटी परीक्षा आवश्यक है.पात्रता के संबंध में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक भर्ती नोटिफिकेशन देखना होगा. आवेदन शुल्क सभी वर्ग के लिए अलग-अलग रखा गया है.जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए फीस 500 रुपये रखी गई है. इसी तरह एससी और एसटी के लिए 250 रुपये शुल्क रखा गया है.
उम्र सीमा और वेतन
रेलवे में नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से 33-48 साल के बीच होनी चाहिए. इसकी गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी. चयनित उम्मीदवारों को पद के आधार पर 19,900 रुपये से 47,600 रुपये तक मासिक वेतन मिलेगा.इसके लिए आवेदन अभी शुरू नहीं हुए हैं, आवेदन शुरू होते ही इसकी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट कर दी जाएगी.इच्छुक उम्मीदवार अपने आवश्यक दस्तावेज तैयार कर लें.