सुशासन दिवस पर 25 को होगा भव्य आयोजन, कलेक्टर ने तैयारी के दिए निर्देश

0
20
Oplus_131072

The Duniyadari:कोण्डागांव- पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटलबिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस ‘सुशासन दिवस’ पर 25 दिसंबर को जिले में भव्य आयोजन होगा। कलेक्टर कुणाल दुदावत ने आज समय-सीमा की बैठक में सुशासन दिवस के आयोजन के संबंध में जानकारी ली और शासन के निर्देशानुसार जिले के सभी अटल चौक और ग्राम पंचायत में गरिमामयी ढंग से कार्यक्रम का आयोजन कर सुशासन दिवस मनाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत विकासखण्डवार स्वीकृत कार्यों के प्रगति की समीक्षा की और कहा कि नोडल अधिकारी अपने निर्धारित गांव में जाकर जमीनी स्तर पर आवास निर्माण कार्यों के प्रगति की जानकारी लें। साथ ही जो हितग्राही आवास बनाना प्रारंभ नहीं कर पाए हैं, उनसे कारणों की जानकारी लें और उन्हें जल्द शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करें।

कलेक्टर ने बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के आरक्षण के लिए दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी देते हुए निर्धारित तिथि को नियमानुसार आरक्षण की प्रक्रिया पूर्ण करने और चुनाव के लिए आवश्यक तैयारियों सुनिश्चित करने हेतु सभी एसडीएम और जनपद सीईओ को निर्देशित किया। उन्होंने नवभारत साक्षरता कार्यक्रम उल्लास अंतर्गत जिले में चलाए जा रहे साक्षरता अभियान की जानकारी ली और उल्लास पोर्टल में शिक्षार्थियों और स्वयंसेवी शिक्षकों की एंट्री में तेजी लाते हुए एक सप्ताह के भीतर पूर्ण के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने जन औषधी केन्द्र शुरू करने की तैयारी की जानकारी, सक्षम आंगनबाड़ी उन्नयन कार्य और जनपदवार शेड निर्माण की प्रगति की भी समीक्षा की I

बैठक में समय-सीमा में लंबित आवेदनों पर कार्यवाही की प्रगति की जानकारी ली गई। इस अवसर पर डीएफओ आरके जांगड़े व एन गुरूनाथन, जिला पंचायत सीईओ अविनाश भोई, एडीएम चित्रकांत चार्ली ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।