KORBA POLICE की बड़ी कार्रवाई: डीजल चोरी करने वाला गिरोह पकड़ा

121

The Duniyadari:KORBA- कोरबा पुलिस ने गेवरा खदान से डीजल चोरी करने वाले गिरोह के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। पुलिस ने चोरी के 2345 लीटर डीजल और घटना में प्रयुक्त दो बोलेरो वाहन जप्त किए हैं। इस वर्ष अब तक लगभग 15 हजार लीटर डीजल को पुलिस ने जप्त किया है।

7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें पुरुषोत्तम कुमार यादव, देवचरण चौहान, राजेंद्र साहू, शेख उर्फ बिट्टू, अर्जुन सिंह, देवानंद खूंटे और रवि बरेठ शामिल हैं। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

इस मामले में 6 पुलिस कर्मियों का आचरण संदिग्ध पाया गया, जिन्हें निलंबित कर जांच शुरू कर दी गई है।