The Duniyadari: कोरबा- वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद नरेंद्र देवांगन ने टीपी नगर स्थित होटल कान्हा का फीता काटकर शुभारंभ किया।
इंदिरा स्टेडियम के सामने टी . पी. नगर कोरबा में होटल कान्हा का उद्घाटन समारोह बतौर मुख्य अतिथि श्री नरेंद्र देवांगन,जिला महामंत्री भाजपा युवा मोर्चा एवं पार्षद के कर कमलों से होटल का शुभारंभ किया गया ।
इस अवसर पर राम कुमार राठौर जी, कपूर चंद पटेल,श्री मुकुंद सिंह कंवर, यू आर महिलागे ,रवि खुटे ,मनीराम जांगड़े पुष्कर आदिले,डॉ जे के लहरे नारायण कुर्रे,आर डी भारत, कामता आदिले,त्रिवेंद्र अदिले, भुवनेश्वर देवांगन, बजरंग यादव भी उपस्थित रहे।