टॉयलेट क्लीनर पीने से नवविवाहिता की हालत बिगड़ी, अस्पताल ले जाते समय मौत

0
24

The Duniyadari: भिंड- शहर के सुभाष नगर में रविवार-सोमवार रात सवा 12 बजे एक महिला ने वाशरूम में टॉयलेट क्लीनर पी लिया। तबियत बिगड़ने पर स्वजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया, लेकिन बीच रास्ते में ही महिला की मौत हो गई। 11 जुलाई 2024 को ही महिला की शादी हुई थी।

जानकारी के अनुसार मुरैना के बामौर निवासी 25 वर्षीय जूली कुशवाह की शादी शहर के सुभाष नगर निवासी रॉकी कुशवाह के साथ 11 जुलाई 2024 को हुई थी। जूली इन दिनों ससुराल में थी। रविवार-सोमवार रात करीब सवा 12 बजे जूली वाशरूम में टॉयलेट क्लीनर पी लिया और कमरे में आकर लेट गई।

महिला की हालत बिगड़ने पर स्वजन रात में ही जिला अस्पताल लेकर आए। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। स्वजन शव वापस भिंड लेकर आए। सोमवार सुबह मृतका का पीएम कर शव स्वजन को सौंप दिया।

भाई ने कहा-रात 8 बजे तक ठीक थी बहन

महिला के भाई नीरज कुशवाह का कहना है, कि बहन से रात आठ बजे बात हुई थी। तब उसने किसी भी तरह की परेशानी नहीं बताई थी। रात साढ़े 12 बजे जीजा ने फोन कर बताया कि जूली की हालत बिगड़ गई है, उसे जिला अस्पताल लेकर जा रहे हैं।