छिंदवाड़ा: जिले के देहात थाना क्षेत्र के कारोबाह के समीप शुक्रवार रात सड़क पर खड़ी पंचर ट्राली से बाइक सवार चाचा-भतीजे जा टकराए। हादसे में चाचा की मौके पर मौत हो गई, वहीं भतीजे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। चाचा-भतीजे सगाई के कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे।
देहात टीआई गोविंद राजपूत ने बताया कि चौरई के बारहबरियारी निवासी 51 वर्षीय चिंतामन पिता मलीचंद मसराम शुक्रवार को अपने भतीजे 35 वर्षीय मुकेश पिता मंगलू मसराम के साथ गांगीवाड़ा के समीप एक सगाई कार्यक्रम में शामिल होने आए थे।
यहां से लौटते वक्त कारोबाह के समीप सड़क पर खड़ी ईंट से भरी पंचर ट्राली से बाइक सवार चाचा-भतीजे जा टकराए। हादसे में चिंतामन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भतीजे की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि अंधेरे में खड़ी ट्राली बाइक सवारों को दिखाई नहीं दी, जिससे यह हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने इस मामले में ट्राली मालिक की तलाश शुरू कर दी है।