महाकुंभ जा रही ट्रेन पर हमला…बोगी में सवार यात्री दहशत में आ गए, हमले से जुड़े कई वीडियो Social Media पर वायरल

0
27

The Duniyadari: झांसी: संगम नगरी में जारी महाकुंभ के बीच झांसी से प्रयागराज जा रही ट्रेन पर भीड़ के हमले का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि प्रयागराज जा रही ट्रेन पर हरपालपुर स्टेशन पर हमला किया गया है. बताया जा रहा है कि हमलावरों ने ट्रेन पर तोड़फोड़ करने के साथ पथराव भी किया.

घटना झांसी मंडल के हरपालपुर स्टेशन की है. बताया जा रहा है कि भीड़ ने ट्रेन पर इतना खतरनाक हमला किया कि बोगी में सवार यात्री दहशत में आ गए. हमले से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वीडियो में नजर आ रहा है कि भीड़ में शामिल कई लोग ट्रेन की बोगी पर पथराव कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि भीड़ ट्रेन के अंदर घुसने की कोशिश कर रही थी, लेकिन जब लोग अंदर नहीं घुस पाए तो उन्होंने बोगी के गेट और खिड़कियां तोड़ डालीं.