The Duniyadari: उज्जैन : ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में सोमवार को वसंत पंचमी मनाई जाएगी। सांदीपनि आश्रम में भगवान श्रीकृष्ण को पीतांबर धारण कराकर केसरिया भात का भोग लगाया जाएगा।
महाकाल मंदिर की परंपरा अनुसार तड़के चार बजे भस्म आरती में वसंत उत्सव मनाया जाएगा। पुजारी भगवान महाकाल का केसरयुक्त पंचामृत से अभिषेक करेंगे। भगवान को पीले वस्त्र धारण कराकर पीले फूलों से शृंगार किया जाएगा।
पीले फूल व वासंती गुलाल
पश्चात सरसों के पीले फूल व वासंती गुलाल अर्पित कर आरती की जाएगी। सांदीपनि आश्रम में भगवान श्रीकृष्ण का केसर युक्त जल से अभिषेक कर पीले वस्त्र धारण कराए जाएंगे। भगवान को केसरिया भात का भोग लगाकर आरती की जाएगी।
बच्चों का पाटी (स्लेट) पूजन
सांदीपनि आश्रम की परंपरा अनुसार इस दिन पहली बार विद्या अध्ययन की शुरुआत करने वाले बच्चों का पाटी (स्लेट) पूजन कराकर विद्या आरंभ संस्कार संपन्न कराया जाएगा। मान्यता है भगवान बलराम व श्रीकृष्ण ने भी आश्रम में इसी परंपरा से विद्या अध्ययन की शुरुआत की थी।