The Duniyadari: राजस्थान– बालोतरा में एक दर्दनाक हादसा हो गया. जहां एक कार जीप से टकरा गई. जिससे एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि हादसे में 8 घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचवाया जहां उनका इलाज जारी है. इस बात की जानकारी एक न्यूज एजेंसी को एक पुलिस अधिकारी ने दी.
पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना मेगा हाईवे पर पायला गांव के पास उस समय हुई, जब परिवार डॉक्टर को दिखाने और कुछ घरेलू सामान खरीदने के बाद घर लौट रहा था. बालोतरा एसपी हरि शंकर ने बताया कि कार की सामने से आ रही जीप से टक्कर हो गई, जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए
फिलहाल सिंधरी पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है. मृतकों की पहचान शिवलाल सोनी (60), उनके बेटे श्रवण सोनी (28), मंदीप सोनी (4), रिंकू सोनी (6 महीने) और ब्यूटी सोनी (25) के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. उनमें से कुछ को गंभीर हालत के कारण जोधपुर रेफर कर दिया गया. फिलहाल पूरे मामले में आगे की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.