The Duniyadari: तमिलनाडु के कोयंबटूर के अन्नामलाई टाइगर रिजर्व में हाथी ने एक पर्यटक पर हमला कर दिया. इसमें पर्यटक की मौत हो गई. मृतक जर्मन नागरिक हैं, जिनका नाम माइकल शुल्ज और उम्र 77 साल थी. हाथी ने माइकल शुल्ज पर उस समय हमला किया, जब वह बाइक से उसके करीब गए. माइकल को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वह बच नहीं पाए और अस्पताल पहुंचते ही उन्होंने दम तोड़ दिया.
माइकल शुल्ज टाइगर वैली रोड पर बाइक से जा रहे थे. तभी उन्हें एक हाथी दिखा. हाथी देखकर भी माइकल उसके करीब से निकल रहे थे. तभी हाथी ने माइकल पर हमला कर दिया. हाथी ने अपनी सूंड से उन्हें उनकी बाइक समेत उठाकर फेंक दिया. हाथी के हमले से वह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें तुरंत पोलाची अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर उनकी मौत हो गई.
रोड पर घूम रहा था हाथी
इस दौरान का वीडियो भी सामने आया है, जब हाथी ने बाइक सवार टूरिस्ट पर हमला किया. तभी किसी ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी रोड पर गुस्से में घूम रहा है. उसके पीछे एक कार की भी लाइट जलती हुई नजर आ रही है, लेकिन कार हाथी की तरफ नहीं बढ़ रही है. हाथी पहले वहां लगे एक बोर्ड को तोड़ता है. इसके बाद आगे पीछे घूमता है.
हमले में टूरिस्ट की मौत
इसी बीच माइकल अपनी बाइक से आते हैं. वह सीधे हाथी की तरफ बढ़ते हैं और उसके बगल से बाइक से निकलने लगते हैं. तभी हाथी उन पर हमला कर देता है. हाथी उन्हें और उनकी बाइक को उठाकर साइड में फेंक देता है. इसके बाद फिर हाथी माइकल पर हमला करता है. इसी हमले में माइकल की मौत हो गई. सर्दियों में हाथी लगातार एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में घूमते रहते हैं.
वाहन चालक रहें सर्तक
चामराजनगर की सीमा तमिलनाडु और केरल से लगती है. कर्नाटक के बांदीपुर में हाथियों की सबसे ज्यादा आबादी है. तमिलनाडु से केरल और कर्नाटक तक हाथियों की आवाजाही लगी रहती है. इसलिए इस रोड से आने-वाले वाहन चालकों को जंगली हाथियों से सतर्क रहना चाहिए. खासकर तब जब हाथी सड़क पर हो, वरना इस तरह का हादसा हो सकता है.