KORBA BREAKING : सनराइज स्पा सेंटर और राज होटल में रेड… पकड़ी गईं 4 महिलाएं, खुलासा होने पर लोग रह गए सन्न…

105

The Duniyadari: कोरबा- पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि राज होटल एवं सनराइज स्पा सेंटर में अनैतिक एवं अवैध गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं। इस सूचना के आधार पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली थाना एवं सीएसईबी चौकी पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थानों पर दबिश दी गई, जिसमें राज होटल में 4 पुरुष एवं महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में मिले, वहीं सनराइज स्पा सेंटर में एक पुरुष और महिला आपत्तिजनक अवस्था में पाए गए। इसके अतिरिक्त 2 अन्य महिलाएं भी संदिग्ध अवस्था मे मिली।

बताते चले न्यूज पावर जोन ने अपने साप्ताहिक कॉलम कटाक्ष में 19 दिसम्बर को स्पा सेंटर में अनैतिक कारोबार होने की खबर प्रकाशित की थी। खबर के बाद पुलिस के अला अफसरों ने अवैध कारोबार करने वाले स्पा सेंटर और होटल पर पैनी नजर राखी थी।

शनिवार को सीतामणी में राज होटल और कॉफी हॉउस के समीप सनराइज स्पा सेंटर छापामार करवाई करते हुए संदिग्ध लोगो को गिरफ़्तार किया है।पुलिस ने कहा की जाँच में पाया गया कि इन दोनों स्थानों पर मिली महिलाएं सिक्किम, पश्चिम बंगाल एवं रायपुर की निवासी हैं।पुलिस द्वारा मौके पर मौजूद संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई प्रारंभ की जा रही है।