Encounter Breaking: बीजापुर मुठभेड़ में 31 नक्सली ढेर, 2 जवान शहीद…

0
25
Sukma Naxal News: सुकमा में न मुखबिरी के आरोप में दो ग्रामीणों की हत्या
Sukma Naxal News: सुकमा में न मुखबिरी के आरोप में दो ग्रामीणों की हत्या

The Duniyadari: बीजापुर- बीजापुर के नेशनल पार्क इलाके में रविवार को सुरक्षाबलों व नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए हैं। अन्य नक्सलियों को पकड़ने के लिए सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी है। नक्सलियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर के पास हुई है। जिसमें दो जवान भी शहीद हो गए हैं। मुठभेड़ में दो जवान जख्मी भी हुए हैं, उन्हें बेहतर इलाज के लिए रायपुर एयरलिफ्ट किया गया है।

बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने मुठभेड़ की जानकारी देते हुए बताया कि जिला बीजापुर के राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के अंतर्गत जंगलों में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए। सर्च ऑपरेशन जारी है

वहीं छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री व उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, “जिला बीजापुर के राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के अंतर्गत मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए हैं। 2 जवान शहीद हो गए हैं… दो जवान घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है… भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है…”

मुठभेड़ बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में हुई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि डीआरजी और एसटीएफ की टुकड़ी के सर्चिंग से लौटने के दौरान के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने मारे गए नक्सलियों का शव भी बरामद कर लिया है। सभी शवों जंगलों में इधर-उधर बिखरे पड़े थे। बस्तर आईजी ने नक्सली मुठभेड़ की पुष्टि की है। उन्होंने मीडिया को बताया कि मारे गए नक्सलियों की बॉडी बरामद कर ली गई हैं।

जवानों ओर नक्सलियों के बीच फरसेगढ़ थाना नेशनल पार्क क्षेत्र में महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की सीमा पर सुबह से मुठभेड़ जारी रहने की खबर है। नेशनल पार्क क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर संयुक्त सुरक्षा बलों को रवाना किया गया था। सर्चिंग के दौरान सूचना सही निकली। एएसपी चंद्रकांत ने बताया कि सुबह से मुठभेड़ चल रही है। मुठभेड़ ने जवानों ने क़़ई नक्सलियों को ढेर कर दिया है।