विवाद के बाद युवक की गोली मारकर हत्या, 4 गिरफ्तार, 1 फरार…

0
18

The Duniyadari: सारंगढ़-बिलाईगढ़- जिला मुख्यालय सारंगढ़ में गोलीकांड का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी कृष्णा राजपूत की तलाश जारी है।

क्या है मामला?

घटना गुरुवार को सूर्या बेकरी के सामने हुई। बताया जा रहा है कि प्लास्टिक जलाने को लेकर हुए विवाद में ललिता बघेल, पिंटू जांगड़े, कृष्णा राजपूत और उनके अन्य साथियों ने बेकरी के कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज और झगड़ा किया। इसी दौरान विवाद बढ़ गया और मुखलाल मांझी को सीने में गोली मार दी गई।

गोली लगने से मुखलाल मांझी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस की कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने एक मैगजीन, एक गाड़ी और मोबाइल फोन भी जब्त किया है। हालांकि, मुख्य आरोपी कृष्णा राजपूत अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

पुलिस ने कहा कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।