घर बैठे महाकुंभ में ऐसे लगाएं पवित्र डुबकी, वो भी मात्र 500 रुपये में! वायरल विज्ञापन पर जमकर मौज ले रही पब्लिक

0
16

The Duniyadari: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ रहा है. मान्यता है कि त्रिवेणी संगम तट पर पवित्र डुबकी लगाने से पुण्य मिलता है. हालांकि, बहुत से ऐसे लोग हैं जो चाहकर भी महाकुंभ मेले में शामिल नहीं हो पाते. ऐसे ही लोगों को लुभाने के लिए उन्हें विज्ञापन के जरिए ‘विशेष सेवा’ की पेशकश की गई है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर नई बहस छिड़ गई है.

वायरल हुए विज्ञापन की फोटो के अनुसार, 144 साल में एक बार मौका! दिव्य महाकुंभ स्नान का यह आपका आखिरी मौका है. इसे चूकिए मत. हमें अपनी फोटो इस नंबर पर वॉट्सऐप करें, हम उसकी फोटोकॉपी लेंगे और आपकी तस्वीर के साथ पवित्र जल में डुबकी लगाएंगे.

इश्तिहार यहीं पर खत्म नहीं होता. आगे फायदे गिनाते हुए लिखा है- इससे न सिर्फ आपकी आत्मा शुद्ध होगी, बल्कि डिजिटल डुबकी लगवाने वालों को दिव्य आशीर्वाद भी प्राप्त होगा. इसके अलावा आपके पूर्वज भी महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए आपको आशीर्वाद देंगे.

मात्र 500 रुपये में पुण्य कमाने का मौका!

विज्ञापन के आखिर में लिखा है. ये पल आपके जीवन में फिर नहीं आने वाला. इसलिए मात्र 500 रुपये में पवित्र डुबकी लगवाइए और पुण्य कमाइए. अब इस विज्ञापन पर नेटिजन्स जमकर मौज ले रहे हैं. पेशे से वकील संजय हेगड़े ने लिखा, तुम्हें 500 रुपये की फोटोकॉपी भेजूं तो चलेगा.

एक यूजर ने कमेंट किया, ये लोग डुबकी लगाते हुए आपकी एआई जेनरेटेड तस्वीर भेजेंगे. दूसरे यूजर ने चुटकी ली, फिर तो भैया मोक्ष भी डिजिटल ही मिलेगा. एक अन्य भड़के यूजर ने लिखा, महाकुंभ का भी मजाक बना रखा है. एक और यूजर का कहना है, ऐसा सिर्फ भारत में ही हो सकता है.