The Duniyadari: बलौदाबाजार- बलौदाबाजार में भी चरित्र शंका में पत्नी की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफतार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक, घटना सुहेला थाना क्षेत्र की है।
ग्राम भटभेरा निवासी कल्याणी निषाद 21 वर्ष पर उसका पति तेज राम धीवर चरित्र शंका करता था। 15 फरवरी को इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ। इस दौरान आरोपी ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस को सूचना मिलते ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।