चलती कार में अचानक लगी आग, कुछ ही मिनटों में पूरी कार जलकर खाक

0
27

The Duniyadari: सूरत: गुजरात में सूरत (Surat) के पास नेशनल हाईवे नंबर 48 पर चलती कार में अचानक आग लग गई. गनीमत रही कि कार में मौजूद चालक और उसका दोस्त तुरंत बाहर निकल आए, जिससे उनकी जान बच गई. आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनटों में पूरी कार जलकर खाक हो गई. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो वायरल हो रहा है.

कार के चालक महेश भाई ने बताया कि वह भरूच की तरफ जा रहे थे. कोसंबा का ब्रिज चढ़ते समय कार के आगे से धुआं निकलने लगा था. कार में मैं और मेरा मित्र करण था.

हम दोनों तुरंत कार से बाहर आ गए और बोनट खोलकर देखा तो उस वक्त इंजन में तो आग नहीं थी. अंदर वायरिंग में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी. इसके बाद देखा तो कार में से लपटें निकलने लगीं. फिर हम दूर हो गए और 100 नंबर और फायर ब्रिगेड को कॉल कर सूचना दी.

कार के मालिक महेश भाई और उनके दोस्त करण ने तुरंत गाड़ी से बाहर आकर अपनी जान बचाई और पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी. कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया. हालांकि, आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरी कार जलकर खाक हो गई. इस हादसे की वजह से हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई.

आग की लपटें और धुएं के कारण वहां से गुजर रहे वाहनों के पहिए थम गए. ट्रैफिक भी प्रभावित हुआ. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात संभाला. पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है.

प्राथमिक जांच के अनुसार, आग लगने की वजह वायरिंग में शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है, हालांकि विस्तृत जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.