बागी सभापति ने स्वयं लगवाया विश्व हिंदू परिषद के नाम से बधाई का फ्लेक्स, विश्व हिंदू परिषद ने जताई नाराज़गी 

0
23

The Duniyadari: नगर निगम के सभापति नूतन सिंह को भारतीय जनता पार्टी ने 6 वर्षों के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है लेकिन सभापति अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे, एक तरफ़ छतीसगढ़िया के नाम शहर की शांत फिजा में जातिवाद – क्षेत्रवाद का ज़हर घोल रहे है तो वही दूसरी ओर स्वयं विश्व हिंदू परिषद के नाम से बधाई संदेश के पोस्टर लगवा कर स्वयं को स्वयंसेवक साबित कर शहर की जनता को भी बरगलाने का प्रयास कर रहें है |

विश्व हिंदू परिषद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि नूतन सिंह ठाकुर का विश्व हिंदू परिषद से किसी भी प्रकार का कोई संबंध नहीं है ना ही शहर में लगे बधाई संदेशों के पोस्टरों को विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने लगवाया है, नूतन सिंह ने स्वयं के खर्चे से विश्व हिंदू परिषद के नाम का दुरुपयोग करते हुए पोस्टरों को लगवाया है जो कि ग़ैरक़ानूनी है, नगर निगम को उक्त पोस्टरों को तत्काल निकलवाना चाहए ।