The Duniyadari: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक दर्दनाक हादसे में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एक बैंक मैनेजर की मौत हो गई. बैंक मैनेजर ड्यूटी से वापस अपने घर जा रहे थे, तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और दूसरी लेन में आ गई.
इस दौरान सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार से उसकी टक्कर हो गई. हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और यूपीडा की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
कन्नौज जिले में स्थिति एसबीआई की मुख्य शाखा में लखनऊ राजाजी पुरम निवासी प्रमोद कुमार प्रबंधक के पद पर तैनात थे. सोमवार की देर शाम वह ड्यूटी खत्म कर अपनी कार से लखनऊ वापस जा रहे थे.
जैसे ही इनकी कार हरदोई जिले के कासिम नगर थाना क्षेत्र के जाहिदपुर गांव के पास पहुंची, वो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और दूसरी लेन में आ गई. उसी समय सामने से आ रही कार से टकरा गई. दूसरी तरफ दिल्ली के रहने वाले कपिल और रूबी दूसरी कार में सवार थे जो कि हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए.
हादसे में बैंक प्रबंधक समेत दो अन्य लोग घायल हो गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सभी घायलों को सीएचसी औरास ले गई जहां डॉक्टरों ने प्रमोद कुमार को मृत घोषित कर दिया. घटना में घायल अन्य दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर लखनऊ भेज दिया गया है.
बैंक मैनेजर प्रमोद कुमार मूलतः बिहार के रहने वाले थे. प्रमोद कुमार कन्नौज जिले की एसबीआई की मुख्य शाखा में मैनेजर के पद पर तैनात थे. वो लखनऊ में अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते थे.
हरदोई में हुआ था हादसा
औरास थाना प्रभारी भवन सिंह मौर्य ने बताया कि घटना हरदोई जिले के कासिम नगर थाना क्षेत्र में हुई थी. सूचना मिलने पर हम और हमारी टीम मौके पर पहुंची थी. इस हादसे में तीन लोग घायल हुए थे जिनको इलाज के लिए सीएचसी औरास भेजा गया था. डॉक्टरों ने बैंक मैनेजर को मृत घोषित कर दिया था और हादसे में शामिल अन्य दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर लखनऊ भेजा गया है.