अगर आप भी ट्रेन से सफर करते हैं तो ये खबर आपके काम कि साबित हो सकती है. दरअसल, रेल यात्रियों के लिए एक अहम अपडेट सामने आया है. अगर आप अक्सर तत्काल टिकट (Tatkal Ticket) से सफर करते हैं, तो आपके लिए ये खबर बेहद जरूरी है. सोशल मीडिया पर ऐसा दावा किया जा रहा है कि रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग की टाइमिंग में बदलाव किया है. आइए जानते हैं क्या है इस मामले की पूरी सच्चाई?
क्या है मामला?
सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सऐप, फेसबुक प्लेटफॉर्म्स पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे दावा किया जा रहा है कि 15 अप्रैल से रेलवे के तत्काल टिकट बुकिंग की टाइमिंग में बदलाव हो रहा है. इसमें दावा किया गया है कि प्रीमियम तत्काल टिकट की टाइमिंग में भी बलदेव हुआ है. इसे लोग सच मान कर एक-दूसरे को फारवर्ड कर रहे हैं.
क्या है सच्चाई?
आईआरसीटीसी ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए कहा है कि सोशल मीडिया में चल रही ऐसी खबरें गलत हैं. आईआरसीटीसी ने कहा कि सोशल मीडिया चैनलों पर कुछ ऐसी पोस्ट सर्कुलेट हो रही हैं जिसमें तत्काल और प्रीमियम तत्काल के अलग अलग समय की बात की जा रही है.
आईआरसीटीसी के मुताबिक, एसी और नॉन एसी क्लास में तत्काल या प्रीमियम तत्काल की बुकिंग के समय में कोई बदलाव का प्रस्ताव फिलहाल नहीं है. एजेंट्स के लिए समय में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है.
कितने बजे होगी तत्काल टिकट बुकिंग?
ट्रेन के सभी एसी क्लास (2AC, 3AC, CC, EC) के लिए तत्काल बुकिंग सफर से 1 दिन पहले सुबह 10 बजे शुरू होती है. वहीं, स्लीपर क्लास (SL) के लिए बुकिंग सफर से 1 दिन पहले सुबह 11 बजे शुरू होती है. जैसे अगर आपकी ट्रेन 20 तारीख को है, तो तत्काल बुकिंग 19 तारीख को होगी. बता दें कि फर्स्ट क्लास में तत्काल बुकिंग की सुविधा नहीं है. प्रीमियम तत्काल में भी टिकट बुकिंग का वही समय है.