The Duniyadari: KORBA– अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) कोरबा इकाई द्वारा गर्मी के इन भीषण दिनों में पक्षियों के लिए जल प्रबंध हेतु “सकोरा अभियान” चलाया गया। इस अभियान के तहत मिट्टी के बर्तन में रस्सी से पोस्ट मैट्रिक -अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास कोरबा में पेड़ों पर उन्हें लगा कर उनमें पक्षियों के लिए पानी व चावल के दाने रखा गया.
कोरबा जिला संयोजक आयुष शर्मा ने बताया कि ” ABVP केवल शैक्षणिक गतिविधियों तक ही सीमित नहीं है, कई माध्यमों से सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन करती रही है। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में जल के अभाव से पक्षियों को अत्यधिक कठिनाई होती है, ऐसे में इस प्रकार की छोटी-छोटी पहलें भी जीवनदायिनी सिद्ध होती हैं।”
कोरबा नगर मंत्री निहाल सोनी ने बताया कि “ABVP कोरबा इकाई की यह पहल न केवल पर्यावरण और पक्षियों के संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि समाज को भी प्रकृति और जीव-जंतुओं के प्रति संवेदनशील बनने का संदेश देती है।”
कोरबा संगठन विस्तारक प्रदीप साहू ने कहा कि एबीवीपी हमेशा से सामाजिक कार्यो में अपना योगदान देते रहती है और आगे भी इस प्रकार के कार्य करते रहेगी जिससे पर्यावरण और सुरक्षित रहे ।