CG BREAKING: अवैध रेत परिवहन करते 2 वाहन जप्त

16
Oplus_16908288

The Duniyadari: सूरजपुर- कलेक्टर एस जयवर्धन के निर्देशानुसार खनिज विभाग, राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा खनिजों के अवैध परिवहन की रोकथाम पर लगातार कार्यवाही करते हुए ग्राम राजपुर, कुरवाँ क्षेत्रों से अवैध रेत परिवहन करते 02 वाहनों जप्त कर पुलिस थाना जयनगर की अभिरक्षा में सुरक्षार्थ रखा गया है ।

इन सभी अवैध परिवहनकर्ताओं पर खनिज नियमों के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी। इसके अतिरिक्त ग्राम मानी में खनिज मिट्टी (ईंट) में संयुक्त दल द्वारा कार्यवाही करते हुए लगभग 300000 नग मिट्टी (ईंट) तथा लगभग 40 टन कोयला जप्त भी किया गया ।