प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत जिले के 138 हितग्राहियों को प्रथम किश्त की राशि जारी…

44

The Duniyadari: उत्तर बस्तर कांकेर- प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण विशेष परियोजनांतर्गत आत्मसमर्पित नक्सलियों व नक्सल हिंसा से प्रभावित हितग्राहियों को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा वर्चुअल माध्यम से आवास निर्माण की प्रथम किश्त की राशि 40-40 हजार रूपए अंतरित की गई, जिसमें जिले के 138 हितग्राही भी लाभान्वित हुए। वर्चुअल कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री तथा गृह, जेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री विजय शर्मा भी उपस्थित थे।

जिला पंचायत में आज दोपहर 01 बजे वर्चुअल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री साय ने हितग्राहियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों के लिए आवास प्लस योजना से लाभान्वित करने का जो निर्णय लिया है, वह कारगर साबित हो रही है। उन्होंने विशेष परियोजनांतर्गत आत्मसमर्पित नक्सलियों व नक्सल हिंसा से प्रभावित हितग्राहियों को आवास निर्माण की प्रथम किश्त की राशि जारी की है। उन्होंने लाभान्वित हितग्राहियों से चर्चा करते हुए आवास निर्माण कार्य को जल्द प्रारंभ करने के लिए शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन के अधिकारी हरेश मंडावी ने बताया कि कांकेर जिले के आत्मसमर्पित नक्सलियों व नक्सल हिंसा से प्रभावित 138 हितग्राहियों को प्रथम किश्त की राशि अंतरित की गई है, जिसमें भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के 09, कोयलीबेड़ा के 79, अंतागढ़ के 39, दुर्गूकोंदल के 09, चारामा और कांकेर विकासखण्ड के 1-1 हितग्राही शामिल हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृति पत्र का भी वितरण किया गया, जिसमें बेलोंडी की राजोबाई मण्डावी, बंडापाल के राजेश कुमार, मेड़ो के श्यामबत्ती, नारायणपुर के श्यामलाल उसेण्डी, चौगेल के रविशंकर साहू, परतापुर के शामसाय पटेल और परतापुर के जगवा बाई तारम शामिल हैं।

वर्चुअल कार्यक्रम में कांकेर विधायक आशाराम नेताम, कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर, नगरपालिका अध्यक्ष अरूण कौशिक, जिला पंचायत के अध्यक्ष किरण नरेटी, राज्य समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष शालिनी राजपूत, मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष भरत मटियारा, नगर पालिका के उपाध्यक्ष उत्तम यादव, जिला पंचायत सदस्य गुप्तेश उसेण्डी, नागरिक महेश जैन सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।