KORBA: पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में थानों में जब्त किये गये मादक पदार्थो को किया गया नष्ट

34
Oplus_16908288

The Duniyadari: कोरबा 09 मई 2025/ पुलिस अधीक्षक  सिद्धार्थ तिवारी की उपस्थिति में गुरूवार 8 मई को एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत जिले के विभिन्न थानों में जब्त किये गये मादक पदार्थो को बाल्को पावर प्लांट के भट्ठी(फर्नेस) में विधिसम्मत नष्टीकरण की कार्यवाही की गई। उपरोक्त नष्टीकरण की कार्यवाही हेतु जिला स्तरीय औषधि व्ययन समिति का गठन किया गया है।

जिसमें पुलिस, आबकारी , पर्यावरण सहित अन्य विभागों के अधिकारी शामिल है। नष्टीकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  नीतिश ठाकुर, आबकारी अधिकारी आशा सिंह, पर्यावरण अधिकारी  प्रमेन्द्र पांडेय, सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

जिले के कुसमुंडा, दर्री, कोतवाली, बांकीमोंगरा सहित अन्य थाने में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत विभिन्न प्रकरणों में जब्त किए गए कुल 13.424 कलोग्राम गांजा, 1032 नग कैप्सूल एवं 692 नग टेबलेट का नष्टीकरण किया गया है।