The Duniyadari: रायपुर- राज्य सरकार ने मंगलवार देर शाम मंत्रालय के 3 उप सचिव और एक अवर सचिव के प्रभार बदले हैं। इनमें से दो मंत्रालय संवर्ग के हैं। बताया गया है कि एक उप सचिव को कृतित्व को लेकर शिकायतों के बाद बदला गया है।
जारी आदेश अनुसार अब तक बिना विभाग के जीएडी पूल में रहीं उप सचिव अंकिता गर्ग को कौशल विकास,तकनीकी शिक्षा और आईटी, राजीव अहिरे को इनसे मुक्त कर जल संसाधन, रविंद्र मेढ़ेकर को जल संसाधन से हटाकर कौशल विकास, अवर सचिव दीपशिखा भगत को जीएडी पूल से पंचायत ग्रामीण विकास पदस्थ किया गया है।