The Duniyadari: रोहतास: खबर रोहतास जिला से है, जहां अकोढीगोला प्रखंड के बलिगांव स्थित राजकीय मध्य विद्यालय की एक शिक्षिका संगीता कुमारी के ट्रांसफर हो जाने के बाद विदाई के दौरान स्कूल के बच्चे-बच्चियां शिक्षिका से लिपटकर फफक-फफक कर रोने लगी. अपने छात्र-छात्राओं को बिलखते देख शिक्षिका संगीता कुमारी भी भावुक हो गई और वह भी अपने छात्र-छात्राओं से लिपटकर रोने लगी.
विद्यालय का पूरा परिसर भावनाओं से ओतप्रोत हो गया और गुरु शिष्य परंपरा की एक अद्भुत छवि सामने आ गई. बताया जाता है कि संगीता कुमारी विद्यालय के विशिष्ट शिक्षिका थीं और बलिगांव के इस राजकीय मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापिका के पद पर भी कार्य कर चुकी थी. विद्यालय की व्यवस्था को लेकर वह काफी सख्त थी.
लेकिन अपने छात्र-छात्राओं के प्रति उनका विशेष प्रेम था, जो आज देखने को मिला, जब शिक्षिका का तबादला हुआ और वह विद्यालय छोड़कर जाने लगी, तो स्कूल के बच्चों ने उन्हें घेर लिया और रोते रोते नम आंखों से विदाई दी. इस दौरान विद्यालय के अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं यहां तक की रसोइया भी रोती नजर आई.