The Duniyadari: रायपुर- छत्तीसगढ़ की राजनीति में नक्सलवाद को लेकर सत्तादल और विपक्ष के विधायक एक बार फिर से आमने-सामने आ गए है। कुरुद विधायक और भाजपा के फायरब्रांड नेता अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि, नक्सली “कांग्रेस के दामाद” है।
उन्होंने आगे कहा कि, दामाद आते है वैसा स्वागत कांग्रेस ने नक्सलियों का किया है। नक्सलियों को कहा आओ आप इधर हमें देखना नहीं पड़ेगा। अजय चद्राकर ने आगे कहा कि, कांग्रेस के शोषण के कारण ही नक्सली आए थे। 1980 में कांग्रेस की एकछत्र सत्ता थी बावजूद कांग्रेस ने आदिवासी क्षेत्रों में कोई काम नहीं किया। वही अजय चंद्राकर के इस बयान पर कांग्रेस ने तीखा पलटवार किया है।
पूर्व विधायक और कैबिनेट मंत्री रहे अमरजीत सिंह भगत ने कहा कि, अजय चंद्राकर का बयान निराधार और असत्य है। आज सरगुजा-बस्तर में वनों की कटाई हो रही है। 21वी सदी में औद्योगिकरण के नाम पर जंगल उजड़ रहे है। अदानी-अंबानी का स्वागत दामाद की तरह हो रहा है। अजय चंद्राकर बताएं अदानी-अंबानी किसके दामाद हैं?