आग की चपेट में आया विशाल मेगा मार्ट: एक व्यक्ति की मौत, कई घायल; दमकल की कई गाड़ियां मौके पर

34

The Duniyadari: नई दिल्ली: दिल्ली के क़रोल बाग में स्थित विशाल मेगा मार्ट में शुक्रवार शाम लगी आग को क़रीब 12 घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया है. दमकल विभाग की छह गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाने में सफल रहे.

हालांकि, इस हादसे में एक शख्स की जान चली गई और लाखों का माल जलकर ख़ाक हो गया. दिल्ली पुलिस के अनुसार, एक शख्स जो कि लिफ्ट में फंसा था और जिसे बाद में निकालकर अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था उसकी मौत हो गई. शुक्रवार शाम छह बजकर 44 मिनट पर फायर ब्रिगेड को आग की सूचना मिली थी.

आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पूरे चार मंजिला मॉल में फैल गई. मॉल में कपड़े, ग्रोसरी का सामान और जूते-चप्पल जैसी चीजें थीं, जिनमें आग तेजी से फैलती है. आग बुझाने के बाद अब कूलिंग का काम जारी है ताकि दोबारा आग न भड़के.

पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी है और फॉरेंसिक टीम को घटनास्थल भेजकर मौत की असली वजहों की पड़ताल करने के निर्देश दिए गए हैं.

इस हादसे ने एक बार फिर से सुरक्षा व्यवस्था और फायर सेफ्टी के लिहाज से कड़ी चुनौतियों को उजागर किया है. स्थानीय प्रशासन और अग्निशमन विभाग को अब इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए और भी सख्ती बरतनी होगी ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके.