CG Accident: दूध व्यापारी को कार ने रौंदा, मौत

17

The Duniyadari: रायगढ़- दूध बेचने रायगढ़ आ रहे (65 साल) के बुजुर्ग को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने घायल को तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार कलमी निवासी भुवनेश्वर पटेल रोज की तरह साइकिल में दूध लेकर शहर आ रहा था। जब वह बाबाधाम कोसमनारा ओवरब्रिज के पास पहुंचा ही था कि पीछे से आ रही आर्टिगा कार क्रमांक सीजी 13 एजी 8055 के चालक ने तेज और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

इस हादसे में भुवनेश्वर पटेल के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत रायगढ़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। कोतरा रोड पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। वहीं उसके परिजनों को पोस्टमार्टम के बाद शव सौंपकर आगे की कार्रवाई में जुटी है।