The Duniyadari: पंजाब के होशियारपुर में सोमवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां यात्रियों से भरी एक बस विपरीत दिशा से आ रही कार से टकरा गई. इसके बाद बस अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई. इस हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
हादसा दसूहा-हाजीपुर रोड पर अड्डा सागर के पास हुआ. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. आसपास के लोग मदद के लिए जुट गए. 20 से ज्यादा घायलों को गंभीर हालत में अमृतसर रेफर किया गया है. फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.
बस के अंदर से गंभीर रूप से घायल यात्रियों को निकालने के लिए जेसीबी मशीन का इस्तेमाल करना पड़ा. हादसे में मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है. इसके साथ ही कार में सवार लोगों को मामूली चोटें आई हैं, जबकि बस में सवार 20 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अमृतसर मेडिकल कॉलेज रेफर किया जा रहा है.
मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए
मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में बस की तेज रफ्तार को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है. फिलहाल पुलिस के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं. इस घटना में बस का ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हुआ है. इसके साथ ही पुलिस फिलहाल मृतकों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज करने जा रही है.
यात्रियों को बस से बाहर निकालने वाले प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि मैं घर से बाहर आकर फोन पर बात कर रहा था. इसी दौरान हादसा हुआ. अचानक आवाज सुनाई दी तो हम यात्रियों को बचाने के लिए आगे बढ़े. बस के अंदर से महिलाओं और बच्चों की चीखें सुनाई दे रही थीं. किसी तरह मैं सड़क पर पलटी बस के अंदर गया और यात्रियों को एक-एक करके बाहर निकाला. यात्रियों की हालत बहुत खराब थी. कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.