साय कैबिनेट की बैठक 11 को: किसानों-कर्मचारियों के लिए आ सकते हैं बड़े फैसले

12

The Duniyadari: रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 11 जुलाई (शुक्रवार) को सुबह 11:30 बजे मंत्रालय में कैबिनेट बैठक बुलाई है। इस बैठक को लेकर सरकारी गलियारों में हलचल तेज है, क्योंकि मानसून की शुरुआत और खेती-किसानी के सीजन के मद्देनज़र यह बैठक अहम मानी जा रही है।

महंगाई भत्ता बढ़ोतरी पर भी हो सकता है निर्णय
राज्य के सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में संभावित बढ़ोतरी को लेकर भी बैठक में फैसला लिया जा सकता है। फिलहाल छत्तीसगढ़ के कर्मचारी 53% डीए पा रहे हैं, जो केंद्र सरकार से 2% कम है। यदि कैबिनेट इस पर मुहर लगाती है, तो कर्मचारियों को 55% डीए मिलना शुरू हो सकता है।

मार्च में हुई थी पिछली बढ़ोतरी
मार्च 2025 में राज्य सरकार ने सातवें वेतनमान में कार्यरत कर्मचारियों का डीए 3% बढ़ाकर 53% किया था, जबकि छठवें वेतनमान के कर्मचारियों को 7% की दर से डीए दिया जा रहा है। अब जुलाई में संभावित वृद्धि को लेकर कर्मचारी एक बार फिर उम्मीद लगाए बैठे हैं।

किसानों के लिए राहत पैकेज या खाद वितरण पर बड़ा फैसला संभव

राज्य में धान की बोवाई और खरीफ सीजन का काम तेजी से शुरू हो चुका है, लेकिन कई जिलों से खाद की कमी और वितरण में गड़बड़ियों की शिकायतें मिल रही हैं। ऐसे में संभावना है कि साय सरकार इस बैठक में खाद वितरण को लेकर कोई सख्त नीति या आपात राहत योजना का ऐलान कर सकती है।

बैठक में इन बिंदुओं पर हो सकता है मंथन:

खाद और बीज वितरण व्यवस्था की समीक्षा
खरीफ सीजन के लिए समर्थन मूल्य और कृषि योजनाएं
सरकारी कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी
नई भर्ती नीति और रिक्त पदों पर भर्ती पर निर्णय
जल संरक्षण और बाढ़ प्रबंधन पर कार्ययोजना

साय सरकार की यह कैबिनेट बैठक खरीफ मौसम और सरकारी कर्मचारियों – दोनों वर्गों के लिए अहम मानी जा रही है। फैसला जो भी हो, इस बैठक से जुड़ी घोषणाएं राज्य की राजनीति और प्रशासनिक दिशा तय कर सकती हैं।