The Duniyadari: बिलासपुर- दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल में गम्हरिया जंक्शन से आदित्यपुर सेक्शन के बीच ट्रैक रिलेइंग ट्रेन मशीन से आधुनिकीकरण का काम शुरू होने वाला है। यह काम 15 जुलाई से 4 अक्टूबर 2025 तक चलेगा, जिसकी वजह से कई पैसेंजर गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
रेल प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक, इस दौरान कुछ ट्रेनें रद्द रहेंगी और कुछ को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। रद्द होने वाली गाडिय़ां:- 15, 19, 22, 26, 29 जुलाई और 2 अगस्त 2025 को 18113/18114 टाटा-बिलासपुर-टाटा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 12, 16, 19, 23 और 26 अगस्त 2025 को 18109/18110 टाटा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस-टाटा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडिय़ां:-18, 25 जुलाई और 1, 11, 18, 25 अगस्त 2025 को 18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस कटक, सम्बलपुर सिटी, झारसुगुड़ा रोड और ईब होकर चलेगी। 14, 21, 28 जुलाई, 8, 15, 22, 29 अगस्त और 5, 12, 19, 26 सितंबर व 3 अक्टूबर 2025 को 18478 योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस ईब, झारसुगुड़ा रोड, सम्बलपुर सिटी और कटक होकर जाएगी।
15, 22, 29 जुलाई 2025 को दुर्ग से चलने वाली 13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस सिनी-काण्ड्रा जंक्शन होकर चलेगी। 18, 25 जुलाई और 1 अक्टूबर 2025 को आरा से चलने वाली 13288 आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस काण्ड्रा जंक्शन-सिनी होकर चलेगी।