नो पार्किंग में खड़े वाहन चालकों और अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से वसूला गया 12 हजार 100 शमन शुल्क

15

The Duniyadari: बालोद– जिले के नगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने तथा सड़कों में अव्यवस्थित अतिक्रमण पर आज प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई। उक्त कार्रवाई में एसडीएम सुरेश साहू, थाना प्रभारी रविशंकर पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारियों की टीम ने आज यातायात व्यवस्था को बेहतर करने नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर चालानी कार्रवाई की।

इसी प्रकार सड़कों में हुए अवैध अतिक्रमण पर भी कार्रवाई करते हुए संबंधितों को कड़े निर्देश दिए गए। इस दौरान 14 व्यक्तियों से 8500 रुपये और नो पार्किंग में खड़े वाहन चालको से 3600 रुपये का शमन शुल्क वसूल की गई।

उल्लेखनीय है कि दल्लीराजहरा की सड़कों व फुटपाथों पर अतिक्रमण एवं नो पार्किंग जोन में वाहन चालकों द्वारा गाड़ी खड़ा करने के कारण न सिर्फ यातायात बाधित होता है, बल्कि आम लोगों को भी आवाजाही में परेशानी होती है। जिससे निजात दिलाने उक्त कार्रवाई की गई है।